Posts

Showing posts from September, 2023

एक "मूर्ख", "अज्ञानी" की बातें.......

आज कल के डिजिटल मीडिया के जमाने में यहां लोगों को हर समस्या का हल गूगल बाबा से मिल जाता है और फ़ेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप पर सभी के द्वारा सभी की चुगलियां घर बैठे ही आसानी से हो जाती हैं वहीं लोगों में बहुत सारी भ्रांतियां भी फ़ैल रही हैं। खासकर इन त्योहारों के दिनों में ही बहुत सी बातें हमारी संस्कृति से जुड़ी रस्मों रिवाजों को लेकर कही जाती हैं जिनके बारे में जानकारी काफी सीमित है। पहले कहा जाता था कि हर भारतीय अपने आप में छोटा-मोटा डाक्टर है क्योंकि हर किसी को हर बीमारी को ठीक करने के घरेलू उपाय और दवाईयां तक पता होती हैं। लोग किसी के पास उसका हाल चाल पूछने कम और अपनी डाक्टरी सलाह देने ज्यादा जाते हैं। इसी तरह अब हर भारतीय पंडिताई और धार्मिक अनुष्ठानों में विशेषज्ञ हो गया है। दवाईयां की तरह सभी को सब पता है कि किस त्योहार में या किस दिन कौन से देवता की कैसे पूजा की जाती है और वह लोग यह ज्ञान केवल खुद तक ही सीमित नहीं रखते बल्कि मुफ्त में हर जाने अंजाने को भी बांटते हैं। हमारा डाक्टरी में पारंगत होने का सबसे ज्यादा फायदा मेडिकल उद्योग ने उठाया जिस कारण आज बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग सब...